फिरोजाबाद में बदहाल किसानों की किस्मत फूंटी - The Media Houze

फिरोज़ाबाद में किसान कोरोना कर्फ्यू के चलते काफी परेशान हैं। जिले में टमाटर की खेती करने वाले किसानों का इन दिनों बुरा हाल है। किसानों की परेशानी की वजह है टमाटर के दामों का गिरना। गर्मियों के मौसम में जो टमाटर 50 रुपये किलो तक बिकता था। वो टमाटर इस समय महज पांच रुपये किलो बिक रहा है। इतनी कम कीमत मिलने से किसान लागत मूल्य और अपनी मेहनत का पैसा भी नहीं निकाल पा रहे हैं