बारां में भी पुलिस लॉकडाउन की पालना कराने को लेकर सख्त नजर आ रही है. लेकिन कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन नियमों को तोड़ने में अपनी वाहवाही समझ रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखा रही है. बारां के सीसवाली कस्बें में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां लॉकडाउन के दौरान बिना काम के ही सडकों पर घुम रहे युवकों को पुलिस ने पकडा और सड़क पर ही मुर्गा बनाकर सजा दी गई
- Post author By The Task News
- Location Baran
- No Comments on बारां में कोरोना को लेकर लोग बेखौफ, नहीं कर रहे किसी भी नियम का पालन
- Location Baran