मत पूछों दोस्तों मुझसे मेरा प्यार क्या था - The Media Houze

मत पूछों दोस्तों मुझसे मेरा प्यार क्या था
मेरा प्यार तो था, पर मैं प्यारा ना था
मत पूछों दोस्तों मुझसे मेरी खुशी क्या थी
मेरी खुशी तो थी पर मैं खुशनसीब ना था
मत पूछों मुझसे दोस्तों मेरे दिल का हाल क्या था
मेरे पास दिल तो था पर को धड़कन न था
मत पूछों दोस्तों मुझसे मेरी शाम कैसी थी
शाम तो थी क्यों शमा न थी
मत पूछो दोस्तों मेरा इशारा क्या था
मेरा इशारा तो था पर उसे गवारा ना था
मत पूछों दोस्तों मेरी भावना क्या थी
मेरी भावना तो थी, पर कोई भाव न था
मत पूछों दोस्तों मेरी चाहत क्या थी
मेरी चाहत तो थी पर अब कोई चाह न थी