मधेपुरा में एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई, जिसकी कीमत बाजार में 50 लाख आंकी गई है. इस चोरी की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी सभी भौक्के हो गए. लोगों ने चोरी का शक मंदिर के पुजारी पर ही जताया, इधर पुलिस ने भी इतनी बड़ी चोरी के खुलासे को लेकर हाथ पैर मारना शुरु कर दिया. पुलिस की दबिश और इलाके के लोगों के बीच मूर्ति चोरी को लेकर आक्रोश को देखते हुए चोर की शामत आ गई और चोर ने इतनी मंहगी मूर्ति को पॉलिथीन में लपेट कर मंदिर के पीछे लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद चोरी की मूर्ति लोगों ने वहां से बरामद की ।
- Post author By The Media Houze
- Location Madhepura
- No Comments on मधेपुरा में 50 लाख की मूर्ति का चोरी का खुलासा
- Location Madhepura