मधेपुरा में 50 लाख की मूर्ति का चोरी का खुलासा - The Media Houze

मधेपुरा में एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई, जिसकी कीमत बाजार में 50 लाख आंकी गई है. इस चोरी की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी सभी भौक्के हो गए. लोगों ने चोरी का शक मंदिर के पुजारी पर ही जताया, इधर पुलिस ने भी इतनी बड़ी चोरी के खुलासे को लेकर हाथ पैर मारना शुरु कर दिया. पुलिस की दबिश और इलाके के लोगों के बीच मूर्ति चोरी को लेकर आक्रोश को देखते हुए चोर की शामत आ गई और चोर ने इतनी मंहगी मूर्ति को पॉलिथीन में लपेट कर मंदिर के पीछे लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद चोरी की मूर्ति लोगों ने वहां से बरामद की ।