मध्यप्रदेश में शराब माफियाओं का गुंडाराज - The Media Houze

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अभी भी कोरोना महामारी के चलते कोरोना कर्फ्यू जारी है. शासन और प्रशासन की ओर से शऱाब की दुकानें बंद रखने के साफ निर्देश हैं. लेकिन इन सबके बावजूद दमोह में शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. जिले में शराब भट्टियां बेखौफ चलाई जा रही हैं और इन भट्टियों में बनी जहरीली शराब धड़ल्ले से बिक रही है. पुलिस ने किल्लाई इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब के साथ और भी सामान जब्त किया है.