मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अभी भी कोरोना महामारी के चलते कोरोना कर्फ्यू जारी है. शासन और प्रशासन की ओर से शऱाब की दुकानें बंद रखने के साफ निर्देश हैं. लेकिन इन सबके बावजूद दमोह में शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. जिले में शराब भट्टियां बेखौफ चलाई जा रही हैं और इन भट्टियों में बनी जहरीली शराब धड़ल्ले से बिक रही है. पुलिस ने किल्लाई इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस ने मौके पर दबिश देकर डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब के साथ और भी सामान जब्त किया है.
- Post author By The Media Houze
- Location Madhya Pradesh
- No Comments on मध्यप्रदेश में शराब माफियाओं का गुंडाराज
- Location Madhya Pradesh
- Tags Liquor smugglers, Corona epidemic, M.P government, Goons