तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का शपथ लिया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को शपथ दिलाई. जिसके बाद देश के तमान नेताओं के बधाई देने का सिलसिला शुरु हो गया. बंगाल में ममता के खिलाफ विरोध के सुर लगाने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी शपथ लेने के बाद ट्वीट पर उन्हें बधाई दी
चुनाव के बाद बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि बंगाल को हिंसा पसंद नहीं है, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं और अगर किसी दल के लोगों ने हिंसा की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी