महराजगंज में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला किया था. जिसके तहत अब तक जेल प्रशासन ने 76 कैदियों को 60 दिनों के पैरोल पर रिहा कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ दो कैदियों के जेल से पैरोल पर बाहर न जाने का वाकया सामने आया है. दहेज हत्या में सजायाफ्ता दो कैदी कमलेश और बृहस्पति ने जेल प्रशासन से पैरोल पर जाने से रोक की मांग की थी. जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों कैदियों ने आर्थिक तंगी और कोरोना संक्रमण के हालात देखते हुए जेल में रहने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया.
- Post author By The Media Houze
- Location Maharajganj
- No Comments on महराजगंज में कोरोना को लेकर पैरोल पर छोड़े जाएंगे कैदी
- Location Maharajganj