देशभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 3 लाख 49 हज़ार के पार पहुंच गया है. यानी कि साढ़े तीन लाख के बैहद करीब । इसके साथ ही पूरे महाराष्ट्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मुंबई से राहत भरी खबर है….मुंबई में संक्रमण की रफ्तार कुछ कम होती दिख रही है. 3 अप्रैल को जहां मुंबई में 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए वहीं 04 अप्रैल को संक्रमण का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया. लेकिन 16 अप्रैल को मुंबई में 8 हजार 803 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 19 अप्रैल के बाद 23 अप्रैल को 7199 मामले सामने आए और अब 25 अप्रैल को ये आंकड़ा घटकर 5 हजार 888 हो गया है ।
जाहिर है मुंबई समेत ये पूरे देश के लिए राहत की खबर है । आपको बतादें महाराष्ट्र में कोरोना से हालात सबसे ज्यादा खराब है । वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से रेमडेसिविर की सप्लाई बढ़ाने की मांग की थी…जिसके बाद केंद्र सरकार ने अब महाराष्ट्र की मदद के लिए रेमडेसिविर की सप्लाई के लिए मंजूरी दे दी है।