महिला चोरों का आतंक, प्रशासन के नाक के नीचे से चोरी - The Media Houze

कोटा में बीएसएनएल की केबल चोरी का मामला सामने आया है , यहां दिनदहाड़े कुछ महिलाएं सड़क के किनारे से बीएसएनएल की केबल काट कर ले गई । केबल चोरी की यह वारदात राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली । इसके बाद बीएसएनएल की केबल चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो तलवंडी के कॉमर्स कॉलेज रोड के पास का बताया जा रहा है , जहां पर बीएसएनएल की ओर से सड़क के किनारे को खोदकर वहां नई लाइन बिछाई जा रही थी इस दौरान पुरानी केबल को विभाग ने यूं ही खुला छोड़ दिया और उसी केबल को कुछ महिलाएं काट कर ले गई। बताया जा रहा है कि यह डंप केबल भी लाखों रुपये कीमत की है। क्योंकि 1 मीटर केबल में ही करीब 700 रुपये कीमत का तांबा निकलता है। इसी को देखते हुए महिलाओं ने केबल को चुराया. बताया जा रहा है कि बीएसएनएल ने बाकायदा लाइन बिछाने और पुरानी लाइन की रिकवरी के लिए कमेटी गठित की है और इन प्वाइंटों पर गार्ड की भी तैनाती की गई है। लेकिन उसके बावजूद भी दिनदहाड़े महिलाएं केबल काट कर ले जाती दिख रही है । बताया यह भी जा रहा है कि जब महिलाओं ने यह कारनामा किया उस वक्त कमेटी के सदस्य और गार्ड भी वहां मौजूद थे।