मुख्यमंत्री योगी का मीडिया से सहयोग करने की अपील - The Media Houze

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न समाचार पत्र और न्यूज चैनल्स के संपादकों को पत्र लिख कोरोना संकट पर अपनी बात रखी है. मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए मीडिया से सकारात्मक सहयोग की अपील की, पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश महामारी की चपेट में है. इसे सामान्य वायरल फीवर मान लेना भूल होगी. मैं खुद इसकी चपेट में हूं. पिछली बार की तुलना में इस बार तीस गुना अधिक केस आ रहे हैं, जिसे देखते हुए इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली में लॉकडाउन होने पर हमने श्रमिकों को घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया. सरकारी संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई है. निजी संस्थानों में ऑक्सीजन की कमी पूरी की जा रही है. राज्य में 32 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. सीएम ने कहा, राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है. उत्तर प्रदेश फ्री वैक्सीनेशन का निर्णय लेने वाला पहला राज्य है।