मेरठ में 5 मरीजों की हॉस्पिटल में मौत, परिजनों ने किया हंगामा - The Media Houze

मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत के बाद हंगामा हो गया। मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से उनके मरीजों की मौत हुई। जबकि मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन का कहना है मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है। सीएमओ का कहना है हर अस्पताल को ऑक्सीजन की पूरी सप्लाई पहुंचाई जा रही है। फिर भी पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उधर, हंगामे के दौरान एक मरीज के तीमारदार ने इंस्पेक्टर की रिवाल्वर निकालने की की भी कोशिश की और कहा-इससे अच्छा है कि मैं खुद को गोली मार लूं।