मैं हूँ एक Questions - The Media Houze

मैं हूं एक Question?

विद्यार्थी के लिए है मान
शिक्षक करते मेरा सम्मान क्योंकि मैं हूं एक Question?
मुझसे डरता विद्यार्थी
मेरी पूजा व भक्ति करता विद्यार्थी
मेरा पर्व होता महान
क्योंकि मैं दिलाता उसे सम्मान
क्योंकि मैं हूं एक Question?
मुझे ढूंढ़ तो होत ज्ञान
मुझे समझे तो बने विज्ञान और
मुझे खोज तो बने वेद, पुराण और कुरान
क्योंकि मैं हूं एक Question?
जन्म से पहले मैं
जन्म के बाद मैं
जन्म भर साथ हूं तेरे
क्योंकि मैं हूं एक Question?