यूपी में अब 10 मई तक लॉकडाउन - The Media Houze

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिर से लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी है. प्रदेश में अब 10 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इससे पहले यूपी में 6 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू था. मुख्यमंत्री के इस फैसले की जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी है
दरअसल पिछले 24 घंटे में सूबे में 25 हजार से ज्यादा नए केस पाए गए हैं. जबकि 352 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया है. हालांकि इस दौरान कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में सामुदायिक भोजनालयों के संचालन की बात कही है