यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत, 75 में 67 सीटों पर बीजेपी का कब्जा - The Media Houze

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 67 पर सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत दर्ज की है. जबकि, सपा ने संत कबीर नगर, बलिया, आजमगढ़ और एटा में जीत दर्ज की. बागपत सीट सपा की सहयोगी पार्टी रालोद के खाते में गई. इटावा सीट पर भी सपा ने निर्विरोध जीत हासिल की थी. यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत से कार्यकर्ता उत्साहित है. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है। यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई।

इसके साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा की
उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई।

बंपर जीत के बाद सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी 2022 विधानसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. योगी ने जीत के बाद ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक बताया. योगी ने ट्वीट कर लिखा कि
”उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है. ये उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है. सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई.” तो वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि ‘जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में सत्तारूढ़ दल ने सभी लोकतांत्रिक मान्यताओं का तिरस्कार करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को एक मजाक बना दिया. अखिलेश के बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया और कहा कि लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव जीतेते हैं तो वो ईवीएम को दोष देते हैं. ये चुनाव तो बैलेट से हुऐ हैं. बीजेपी जीते तो वो कभी ईवीएम औऱ प्रशासन पर आरोप लगाते हैं ये ठीक नहीं