ये कैसी जिंगदी, पीने के लिए मिल रहा है कीचड़ वाला पानी - The Media Houze

चंबा शहर के साथ लगते मौहल्ला ओबड़ी के लोगो को आजकल पानी की किल्लत से दो चार होना पड रहा है। एक तो इन लोगो के घरों में पानी बहुत कम आता है और अगर आता है तो कीचड़ भरा। परेशान मुहल्ले के लोगों का कहना है कि पानी के साथ साथ उनके मुहल्ले में बिछाई गई सिवरेज की पाईप लाईन का काम भी ठेकेदार अधूरा छोड़कर चले गए है जिससे चलने वाली सड़क में खड्डे ही खड्डे पड़ चुके है जिस कारण लोगों का उन रास्तों में चलना दुस्वार हो गया है। इस मुहल्ले के लोग जिला प्रशासन और विभाग से साफ सुथरे पानी के साथ बचे हुए सिवेरेज को पूरा करवाए जाने की मांग कर रहे है।