रायपुर के राजधानी सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में आग से 5 मरीज़ों की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है. FSL और बिजली विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर अग्निकांड की जांच की. FSL के वरिष्ठ वैज्ञानिक टीएल चंद्रा के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच टीम अस्पताल पहुंची. बिजली विभाग के निरीक्षक भी टीम में शामिल रहे. पीपीई किट पहनकर अधिकारी अस्पताल के अंदर गए और जांच के लिए मौके से करीब 12 सैंपल इकट्ठा किए. दोनों विभाग एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. FSL और बिजली विभाग ने तो घटना की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अग्निकांड के एक हफ्ते बाद भी स्वास्थ और फायर सेफ्टी विभाग की टीम अब तक घटनास्थल नहीं पहुंची है।
- Location Raipur