गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के लिए रामबाण माने जाने वाले इंजेक्शन रेमडिसीविर की किल्लत है। अपने परिजनों की जान बचाने के लिए लोग रेमडिसीविर की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं। कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजन लगातार स्वास्थ्य विभाग से अपनों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। रेमेडिसीवर की तलाश करने सीएमओ ऑफिस पहुंचे लोग सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी का पैर पकड़ कर जान बचाने की गुहार लगाते नजर आए। जिन घरों के पुरुष कोरोना संक्रमित हैं उन घरों की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।
- Post author By The Media Houze
- Location Gautam Buddha Nagar
- No Comments on रेमडिसीविर के लिए अधिकारियों के पैर पकड़ रहे हैं लोग
- Location Gautam Buddha Nagar