गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने रेमिडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों में सीएमओ ऑफिस गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली AIIMS में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। सीएमओ गौतमबुद्ध नगर ऑफिस में संविदा में काम करने वाले विकास कौशिक ने रेमिडिसिवर की कालाबाजारी शुरू की। जिसमें दिल्ली AIIMS में काम करने वाला लैब टैकनिशियन सुमित भी शामिल है। पुलिस ने फिलहाल इस गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 2 रेमिडिसिवर इंजेक्शन, 49,600 रुपये नगद और घटना में इस्तेमाल एक होंडा सिविक कार बरामद की गई है। जिन चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई हैं उनमें– शुभम गोयल, वैभव शर्मा, शिवम शर्मा और योगेन्द्र सिंह शामिल हैं। जिन्हें कैलाश अस्पताल के पास खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस दिल्ली AIIMS में कार्यरत लैब टैकनिशियन सुमित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
- Location Gautam Buddha Nagar