रोजी रोटी पर कोरोना की मार, भारत छोड़ कर जा रहे हैं नेपाली नागरिक - The Media Houze

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि नेपाली लोग भी परेशान हैं। नेपाल से बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोटी की तलाश में भारत में आते हैं, लेकिन देश के हालात को देखते हुए नेपाली नागरिक भी अब अपने देश का रुख कर रहे हैं। महाराजगंज की सोनौली सीमा से भी नेपाली नागरिक अब अपने देश लौटने को मजबूर हैं। नेपाली नागरिकों का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया है। इसलिए अब वो लोग वापस लौट रहे हैं।