रोहतक PIT के ट्रामा कोविड-19 अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती पर रोक - The Media Houze

रोहतक PIT के ट्रामा कोविड-19 अस्पताल में फिलहाल नए मरीजों की भर्ती कुछ समय के लिए रोक दी गई है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक ट्रॉमा सेंटर में कोविड मरीजों के लिए करीब 120 बेड हैं. यहां ऑक्सीजन सप्लाई की मांग बढ़ गई है. जिसके चलते फिलहाल नये मरीजों को एडमिट नहीं किया जा सकता है. वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी है । उन्होंने कोरोना के इलाज के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है । इसके साथ जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाने को कहा है । दुष्यंत चौटाला ने ऑक्सीजन और कोरोना की दवाइंयों को जरूरी चीजों की सूची में शामिल करने की मांग की है । उन्होंने कहा की लोगों को सस्ते दाम पर ऑक्सीजन और दवाइयां मिले ।