ग्वालियर में शहर की सबसे बड़ी मंडी अब संचालित नहीं होगी. स्थानीय प्रशासन ने भीड़भाड़ को देखते हुए लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी को बंद करने के निर्देश दे दिये हैं. अब ग्रामीण इलाके से सब्जी लाकर बेचने वाले किसानों को शहर के बाहर ही रहना होगा. शहर के बाहर से ही अब वो सब्जी की बिक्री करेंगे. कलेक्टर ने ऐसे 10 पॉइंट का चुनाव किया है. जहां से फुटकर विक्रेता उनसे सब्जियां खरीदेंगे।
- Post author By The Media Houze
- Location Gwalior
- No Comments on लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी बंद करने का निर्देश
- Location Gwalior