लखनऊ में दिनदहाड़े लूट, पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालकर जा रहे शख्स से की लूट - The Media Houze

लखनऊ में पोस्ट ऑफिस से रुपये निकालकर घर जा रहे शख्स से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। शख्स के पास से 51 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर चार बदमाश मौके से फरार हो गए। लखनऊ पश्चिमी जोन की बाजारखाला पुलिस ने चार में से दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 51 हजार रुपये, 12 बोर तमंचा, 2 कारतूस, बैंक पासबुक और आईडी भी बरामद की है। बाकी फरार चल रहे दो अन्य लुटेरों की पुलिस तलाश कर रही है। कमिश्नर ऑफ पुलिस ने पुलिस टीम को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है