लखीमपुर खीरी में लगातार हो रही बारिश से शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से कई मजदूर नदी में फंस गए। जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। थाना भीरा इलाके के सूरजपुर गांव में सिंचाई विभाग की तरफ से तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के बाद शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया और 7 मजदूर उसमें फंस गए। मजदूरों को तो किसी तरह ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन पोकलेन और दो जेसीबी मशीन पानी में फंस गई।
- Post author By The Media Houze
- Location Lakhimpur
- No Comments on लखीमपुर खीरी में नदी में फंस गए कई मजदूर
- Location Lakhimpur