लखीमपुर खीरी में मगरमच्छ का आतंक - The Media Houze

लखीमपुर खीरी के पलिया में शौच करने गए एक शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला दुधवा टाइगर रिजर्व के निकट बंसीनगर गांव का है. जहां, राहत अली नाम के शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और पानी में खींचने लगा. हादसे में किसी तरह खुद को बचाकर शख्स ने हल्ला किया तो आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ वहीं मौके पर वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है.