लखीमपुर खीरी के पलिया में शौच करने गए एक शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले में शख्स बुरी तरह घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला दुधवा टाइगर रिजर्व के निकट बंसीनगर गांव का है. जहां, राहत अली नाम के शख्स पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और पानी में खींचने लगा. हादसे में किसी तरह खुद को बचाकर शख्स ने हल्ला किया तो आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ वहीं मौके पर वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है.
- Post author By The Task News
- Location Lakhimpur
- No Comments on लखीमपुर खीरी में मगरमच्छ का आतंक
- Location Lakhimpur