लोगों की लापरवाही से प्रशासन परेशान, संक्रमित मरीजों से हाथ जोड़ कर प्रार्थना - The Media Houze

पानीपत में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं करोना टेस्ट कराने वालों की भी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन सैंपल देने के बावजूद लोग कोविड के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. सैंपल देने के बाद लोग सरेआम बाजारों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस पूरे मामले में पानीपत के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पानीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का पॉजिटिव रेट ज्यादा आ रहा है और जो जो मरीज सैंपल देकर जाते हैं उसे हिदायत दी जाती है कि जब तक टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आ जाती अपने आप को कोरोना पॉजिटिव समझ घर पर ही आइसोलेट रहें।