लखीसराय में एक शादीशुदा महिला से प्रेम करना एक लड़के को भारी पड़ गया, पति की गैर मौजूदगी में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ लिया और रात भर बिजली के खंबे से उसे बांध कर रखा. इतना ही नहीं जब सुबह हुई तो गांव वालों ने मंदिर ले जाकर शादीसुदा महिला से ही उसकी शादी करा दी. और हैरानी की बात ते ये है कि इस शादी में महिला का पति भी वहां मौजूद था. जबकि दोनों की एक दो साल की बेटी भी है. जिसके बाद से शादीशुदा प्रेमिका की इस शादी की चर्चा दूर दूर तक हो रही है.
- Location Lakhisarai