शादी में नहीं बजा बैंड तो बारातियों ने की तोड़फोड़ और हंगामा - The Media Houze

आगरा में बारात चढ़ाई के दौरान जमकर बवाल हुआ । मामला पिढौरा गांव का है, आरोप है गांववालों ने बैंड-बाजा नहीं बजने दिया । बारातियों ने विरोध किया तो जमकर मारपीट की गई । बारातियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई । मारपीट में कुछ बाराती घायल भी हो गए । बारात मध्य प्रदेश में अंबाह के फूलसायपुरा उसेथ से आई थी ।मारपीट मामले की पुलिस से शिकायत की गई है । जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।