श्रावस्ती जिले में एक सरकारी डॉक्टर का घूस मांगने का वीडियो वायरल - The Media Houze

श्रावस्ती जिले में एक सरकारी डॉक्टर का घूस मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. सरकारी डॉक्टर तीमारदार से एक बच्चे की हड्डी का आपरेशन करने के नाम पर 27 हजार रुपये की मांग कर रहा था. एक प्राइवेट नर्सिंग होम में जाकर आपरेशन करने की बात कह रहा था. वायरल वीडियो में डॉक्टर का प्राइवेट स्टाफ तीमारदार से रुपये भी ले रहा है. आरोपी अभिषेक यादव नाम का डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना में ऑर्थो फिजिशियन के पद पर तैनात है. वायरल वीडियो एक महीने पहले का बताया जा रहा है.फिलहाल CMO ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.