सचिन तेंदुलकर का चीन की दीवार जैसे रिकॉर्ड - The Media Houze

सचिन तेंदुलकर को उनके फैंन क्रिकेट का भगवान भी कहते हैं…क्योंकि सचिन दुनिया के उन चुनिदें खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका अपना ही विश्व रिकॉर्ड है…जहां तक पहुंचना हर क्रिकेटर का सपना होता है…मेरे हिसाब से सचिन को ये वो सबसे बड़े रिकॉर्ड हैं, जिहां पहुंचना सबके बस की बात नहीं

1 सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट दोनों में सबसे अधिक रन बनाये हैं. वनडे में 18,426 और टेस्ट मैचों 15,921 रन उनके नाम है. और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन ( 34,347 रन )बनाने वाले खिलाड़ी है.

2. सबसे ज्यादा शतक भी सचिन के ही नाम है, उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक बनाया है…इसके साथ ही 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एकलौते खिलाडी हैं.

3. सचिन ने कुल 200 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेले हैं जो की किसी भी खिलाडी के खेले टेस्ट में सबसे ज्यादा है

4. सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम हैं, उन्होंने 463 एकदिवसीय मैच खेला है

5. सचिन टेस्ट मैच में 12000 रन और इससे अधिक तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे, इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में भी 10000 रन तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे.

6. सचिन ने टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक मारा है.

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे अधिक बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी सचिन के ही नाम है, सचिन को 76 मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया है.

8. सचिन ही वनडे में दोहरा शतक मारने वाले वाले पहले खिलाड़ी थे.

9. सचिन 2211 बाउंडरीस के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंडरीस का रिकॉर्ड रखते हैं.

10. तेंदुलकर 6 शतक के साथ विश्व कप क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले खिलाडी हैं.