नागौर के फ्रूट सब्जी मंडी में शुक्रवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया । शुरूआती तौर पर शार्ट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है. आगजनी के बाद मौके पर फ्रूट सब्जी मंडी इलाके से लेकर हाउसिंग बोर्ड इलाके तक धुआं ही धुंआ दिखाई दिया जो बाद में भीषण आग में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली SHO जितेंद्र फौजदार ने फायर शाखा से दो दमकल और कुचेरा , मूण्डवा नगरपालिका की दमकल वाहनों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों, प्रशासन और पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया।
- Post author By The Media Houze
- Location Nagaur
- No Comments on सब्जी मंडी में आग का तांडव
- Location Nagaur