समस्तीपुर में अपराधियों ने CPIM विधायक अजय कुमार पर जानलेवा हमला किया. मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगी चौक के पास का है. जहां बीती रात बिभूतिपुर से CPIM विधायक अजय कुमार पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया. हालांकि इस दौरान विधायक के साथ मौजूद बॉडीगार्ड ने हमलावरों मंसूबे रर पानी फेर दिया. बॉडगार्ड ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेर का फायदा उठा हमलावर फरार हो गए. लेकिन उस दौरान उनकी बाइक वहीं छूट गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है. विधायक के मुताबिक वो अपने विधानसभा क्षेत्र से कार्यक्रमों में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उनके गाड़ी को रोका और उन पर पिस्टल तान हमला करने का प्रयास किया. लेकिन उनके बॉलीगार्ड इसे नाकाम कर दिया.
- Location Samastipur