समाचर प्लस छोड़ कर आलोक पांडेय ने ज्वाइन किया R9TV - The Media Houze

वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडेय ने हिंदी न्यूज चैनल‘R9TV ज्वाइन किया है.यहां आलोक पांडेय बतौर वाइस प्रेजिडेंट अपनी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं
आलोक इससे पहले ‘समाचार प्लस’ न्यूज चैनल में थे और यहां उन्होंने करीब 8 साल काम किया.कहा जाता है कि
आलोक पांडेय के नेतृत्व में ही ‘समाचार प्लस’ लॉन्च हुआ था.जहां वो उत्तरप्रदेश के स्टेट हेड के तौर पर काम कर रहे थे.
आलोक पांडेय मूल रुप से उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और करीब 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
आलोक पांडेय ने अपने करियर की शुरुआत ‘दूरदर्शन’ में बतौर इंटर्न की थी, फिर ‘ईटीवी’ ज्वाईन किया
इसके बाद उन्होंने लखनऊ में न्यूज एजेंसी ‘NNI’ की जिम्मेदारी संभाली और इसके बाद वो ‘समाचार प्लस’ आए
और अब ‘R9TV’ के साथ अपना नया शफर शुरू कर रहे हैं