सरगुजा में खनिज विभगा में धांधली, कर्मचारियों के परिचित कर रहे हैं काम - The Media Houze

सरगुजा में खनिज विभाग के बेरियरों को आजकल उनके कर्मचारी नहीं बल्कि कर्मचारियों के दोस्त साथी और परिचित चला रहे हैं. ये बकायदा वाहनों और उन्हें जारी पर्ची की भी जांच कर रहे हैं. अम्बिकापुर-बिलासपुर रोड पर वन विभाग और खनिज विभाग बेरियर संचालित कर रहा है. लेकिन यहां ऐसे लोग काम कर रहे हैं जो ना तो वन विभाग के कर्मचारी हैं ना ही खनिज विभाग के अनिल सिंह नाम का एक ऐसा ही शख्स मिला, जो किसी विभाग का कर्मचारी नहीं है लेकिन केबिन में बैठकर वाहनों की पर्ची को इकट्ठा कर रहा है. वहीं रॉयल्टी पास की जगह पर्ची जारी कर शासन को चूना लगाया जा रहा है. ये पर्ची वाहन मालिक ड्राइवरों को देते हैं. पूरे मामले में एसडीएम प्रदीप कुमार ने जांच करने का आश्वासन दिया है।