सोनीपत जिले के लोगों को कोरोना काल में भी पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, सोनीपत के सुंदर सांवरी क्षेत्र में इन दिनों पेयजल की समस्या से महिलाएं बेहद परेशान और वे दूसरे स्थानों से अपने सिर पर पानी ढोने के लिए मजबूर हैं. पिछले तीन दिनों से पेयजल सप्लाई में मिट्टी आ रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में जो पेयजल सप्लाई के लिए जो ट्यूबल लगा हुआ है उससे मिट्टी पानी के साथ घुलकर निकल रही है और लोगों ने अब ट्यूबवेल का पानी पीना बंद कर दिया है और दूसरे स्थानों से पानी लाने के लिए घरों से बर्तन लेकर बाहर निकल रहे हैं.
- Post author By The Media Houze
- Location Sonipat
- No Comments on सोनीपत में आदि मानव जैसी हो गई लोगों की जिंदगी
- Location Sonipat