सोनीपत में आदि मानव जैसी हो गई लोगों की जिंदगी - The Media Houze

सोनीपत जिले के लोगों को कोरोना काल में भी पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, सोनीपत के सुंदर सांवरी क्षेत्र में इन दिनों पेयजल की समस्या से महिलाएं बेहद परेशान और वे दूसरे स्थानों से अपने सिर पर पानी ढोने के लिए मजबूर हैं. पिछले तीन दिनों से पेयजल सप्लाई में मिट्टी आ रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में जो पेयजल सप्लाई के लिए जो ट्यूबल लगा हुआ है उससे मिट्टी पानी के साथ घुलकर निकल रही है और लोगों ने अब ट्यूबवेल का पानी पीना बंद कर दिया है और दूसरे स्थानों से पानी लाने के लिए घरों से बर्तन लेकर बाहर निकल रहे हैं.