हैवानिय की हद पार, रेमडेसिविर की खाली वॉयल में ग्लूकोज भर कर बेच रहे हैं माफिया - The Media Houze

इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजीर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों की जान का सौदा किया जा रहा है. यहां से दो मामले सामने आये हैं. पहले मामले में कुछ लोग रेमडेसिविर की खाली वॉयल में ग्लूकोज भरकर बेच रहे थे. जिसकी कीमत वो 20-20 हजार रुपए वसूल रहे थे. जब निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उस इंजेक्शन को लगाने से मना किया तब मामले का खुलासा हुआ. लसुड़िया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी निजी अस्पताल के बाहर खड़े होकर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे. एक इंजेक्शन की कीमत ये 30 हजार रुपए ले रहे थे।