हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर मरीज, कई मरीजों की हालत नाजुक, सील करने पहुंची पुलिस तो मरीजों की जान बचाने के लिए हाथ जोड़ने लगे परिजन - The Media Houze

बैतूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रशासन की टीम एक निजी हॉस्पिटल को सील करने पहुंची, कोठी बाजार स्थित चैतन्य हॉस्पिटल में कई मरीज़ भर्ती हैं. जिनमें कई की हालत काफी नाजुक है… कोई मरीज़ वेंटिलेटर पर है तो कोई ऑक्सीजन पर है. ऐसे में सीएमएचओ के साथ प्रशासन की टीम हॉस्पिटल में ताला लगाने पहुंची. पुलिस को देखकर मरीज़ों के परिजन में हड़कंप मच गया. उन्होंने प्रशासन से हाथ जोड़कर मिन्नत करने लगे. जिसके बाद अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन को सभी मरीज़ों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. सीएमएचओ ने बताया कि हॉस्पिटल के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है. रजिस्ट्रेशन के बगैर इसका संचालन हो रहा है. हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि कई गंभीर मरीज़ यहां भर्ती हैं, ऐसे समय में उनको शिफ्ट करना संभव नहीं है ।