हो रही थी शादी, चुनाव के नतीजे आने पर शादी के जोड़े में दुल्हन पहुंची काउंटिंग सेंटर - The Media Houze

रामपुर में एक दुल्हन अचानक काउंटिंग सेंटर पर पहुंच गई। दरअसल रामपुर के मिलक इलाके के मोहम्मदपुर जदीद गांव की रहने वाली पूनम ने बीडीसी का चुनाव लड़ा था। काउंटिंग के दिन उनकी शादी थी। घर में शादी की सभी तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच खबर आई की पूनम बीडीसी का चुनाव जीत गईं हैं। जीत की खुशी पूनम को रोक नहीं पाई और वो शादी के जोड़े में ही मंडप से उठकर सीधे काउंटिंग सेंटर पहुंच गईं और जीत का प्रमाणपत्र हासिल किया। पूनम का कहना है कि वो ताउम्र इस पल को नहीं भूल पाएंगी।