समाज ने नहीं दी शादी की इजाजत तो चचेरे भाई बहन ने लगा ली फांसी - The Media Houze

बीजापुर जिले के तुमनार गांव में चचेरे भाई बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक चचेरे भाई बहन शादी करना चाहते थे लेकिन गांव के लोगों ने ये रिश्ता का मंजूरी नहीं था जिसके बाद दोनों ने फांसी लागाकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव एक ही गमछे से खेत पर लटके में मिला है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।