मोतिहारी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एएसआई की गाड़ी से 190 किलो गांजा बरामद हुआ. जिला प्रशासन लिखी स्कोर्पियो गाड़ी की मालकिन सीवान पुलिस में asi के पद पर कार्यरत है. बता दें कि नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के असिस्टेंट कमाण्डेंट को जिला प्रशासन लिखी स्कोर्पियो से गांजा तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद असिस्टेंट कमाण्डेंट कुछ दिनों से स्कार्पियो की रेकी में लगे हुए थे. मंगलवार को जब स्कार्पियो नेपाल से गांजे की खेप लेकर आ रही थी. तभी एसएसबी की टीम उसके पीछे लग गई और छतौनी थाने की मदद से मठिया जिरात चौक पर स्कॉर्पियो को पकड़ लिया. स्कॉर्पियो एएसआई का बेटा चला रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि एएसआई के बेटे ने मोतिहारी जिला प्रशासन को अपनी स्कॉर्पियो किराए पर दे रखी है. जिसे वो ड्राइवर बनकर खुद चलाता था और जिला प्रशासन का बोर्ड लगाकर गांजा तस्करी का धंधा करता था.
- Post author By The Task News
- Location East Champaran
- No Comments on मोतिहारी में ASI की गाड़ी से 190 किलो गांजा बरामद
- Location East Champaran
- Tags bihar, Motihari, 190 kg marijuana, ASI vehicle, Nepal border