दरभंगा में 23 केन्द्रों पर कोरोना का टीकाकरखण - The Media Houze
- दरभंगा। जिले के 23 केंद्रों पर 18 साल से ज्यादा आयु के युवाओं का टीकाकरण चल रहा है। ऐसे हर केंद्र पर हर दिन करीब 200 युवाओं का टीकाकरण हो रहा है। नगर विधायक संजय सरावगी ने शहरी पीएचसी और राज अस्पताल के केंद्र पर टीकाकरण का जायजा लिया और वहां लोगों की समस्याएं सुनी। नगर विधायक ने कहा कि 18 से 44 साल तक के युवाओं के टीकाकरण अभियान के शुरू हुए अभी दो ही दिन हुए हैं इसलिए कई केंद्रों पर ज्यादा भीड़ उमड़ रही है और लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे यह स्थिति ठीक हो जाएगी। नगर विधायक ने कहा कि युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है इस वजह से कहीं-कहीं भीड़ इकट्ठी हो रही है। विधायक ने कहा कि जिले के सभी पीएचसी पर 45 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण मुफ्त किया है जबकि बिहार सरकार ने 18 साल से 44 साल तक की आयु के लोगों का टीकाकरण मुफ्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी को इस टीकाकरण अभियान का लाभ उठाना चाहिए।