राजकोट की जेतपुर तहसील जिसके 25 गांवों ने कोरोना की लड़ाई में जीत हासिल कर ली है. अब इन 25 गांवों में अब कोरोना का एक भी केस नहीं है. रुपावटी गांव के बहुत से लोग रोज़गार के लिए गांव से बाहर जाते हैं. इसलिए जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो गांव के बहुत से लोग कोरोना की चपेट में आ गए. गांव को कोरोना के कहर से बचाने के लिए गांव में तुरंत लॉकडाउन लगाया गया. बाहर से किसी भी व्यक्ति को गांव में आने पर पाबंदी लगा दी गई और गांव वालों को सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया. अर्बन हेल्थ ऑफिस के अधिकारियों ने जेतपुर के सभी गांवों में घूम-घूमकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया. गांव में कोविड-केयर सेंटर बनाए गए, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. सरकार और गांव वालों की सूझ-बूझ से आज ये गांव पूरी तरह कोरोना मुक्त है और एक ही तहसील के 25 गांवों में कोरोना की रफ्तार पर काबू पाना किसी बड़ी जीत से कम नहीं.
- Location Noida
- Tags Gujarat, Corona free, Rajkot, Jetpur tahsil, 25 village, Rupawat village