पिछले कुछ दिनों में देश में ऑनलाइन ठगी का कारोबार काफी ज्यादा बढ़ चुका है। अभी हाल ही में उत्तराखंड में करोड़ों रुपयों की ठगी पकड़ी गई। तो वहीं अब दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो चीन में बैठकर भारत के लोगों को चूना लगा रहा था। अब तक इस गिरोह से जुड़ी 150 करोड़ की ठगी का पता लगाया जा चुका है, लेकिन पुलिस का मानना है कि, ये आंकड़ा 250 करोड़ तक जा सकता है। इस ऐप के जरिए अब तक 5 लाख लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने 2 चार्टड अकाउंटेंट समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि, दो चीनी ऐप काफी तेजी से डाउनलोड किए जा रहे हैं। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि, ये लोग रुपये इन्वेस्ट कराने के नाम पर लोगों को 10 प्रतिशत का ब्याज देते थे। लेकिन ये पैसा लोगों के अकाउंट में नहीं दिखाई देता था। इस पूरे मामले में पुलिस ने बंगाल से एक आरोपी को दबोचा जो 30 अकाउंट्स को हैंडल करता था। पूछताछ के बाद इसके बाकी साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अपने ठगी का कारोबार चलाने के लिए यू-ट्यूब और टेलीग्राम से लोगों को ढूंढते थे। अब तक इन दोनों ऐप को 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं
- Location Delhi/NCR
- Tags China, 250 carore, Apps, 5 lakhs people, hacking