3 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट को लोगों ने चालू कराया - The Media Houze

धार जिले में कोरोना से लड़ाई में जिला प्रशासन और लोगों के लिए मिसाल कायम की है. यहां पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 3 साल से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू कर दिया गया है. चौकाने वाली बात ये है कि इस प्लांट को चालू करने में तीन महीने का समय लगना था, लेकिन 150 लोगों की टीम ने मिलकर दिन-रात काम करते हुए इसे 4 दिन में शुरू कर एक नज़ीर पेश की है. उद्योग विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर गजब का काम किया. तुरंत प्लांट तक सड़क बनाई गयी. अहमदाबाद और मुंबई से टेक्नीशियन बुलाये गए. बाहर से ऑक्सीजन मीटर और अन्य जरूरी चीजें मंगाई गई. जिसके बाद प्लांट शुरू कर ट्रायल किया गया और सभी की मेहनत रंग लाई. आज से रोज़ाना 40 टन ऑक्सीजन यानी 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होगी।