नोएडा में गांजे की तस्करी, पकड़े गए 3 तस्कर - The Media Houze

गौतमबुद्ध नगर थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है। उनके कब्जे से लगभग 15 लाख रूपये कीमत का 175 किलोग्राम अवैध गांजा व 1 ट्रक बरामद हुआ है। थाना सेक्टर 49 नोएडा पुलिस द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र मे अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अभियुक्तों 1. कृष्ण 2. वेदराम 3. कुंवर पाल उर्फ लाला को एफएनजी रोड सोरखा के पास से मय 175 किलो अवैध गांजा व 1 ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है।