मंदसौर में रफ्तार का कहर देखने को मिला. रॉन्ग साइड से आ रहे बेकाबू डंपर ने कार सवार को रौंद दिया. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मल्हारगढ़ थानाक्षेत्र के सुठोद के पास की है. डंपर में मिट्टी भरी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि अवैध खनन के बाद ड्राइवर जल्दबाजी में आ रहा था. घटना के बाद मौके पर ही डंपर छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है