हरदा में आग का तांडव, पटाखा बनाते वक्त लगी आग, तीन महिलाओं की मौत - The Media Houze

हरदा में पटाखा बनाते वक्त एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि एक युवक बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा ममाला सिविल लाइन थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित मगरधा रोड का है. जहां पर एक मकान में महिलाएं पटाखे बना रहीं थीं. इसी दौरान अचानक आग लगने से विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि मकान की छत उड़ गई, मामले की सूचना पर एसडीएम, एएसपी, तहसीलदार मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि महिलाएं अग्रवाल पटाखा फैक्ट्री से बारूद लाकर घर पर पटाखे बनाने का काम करती थीं. मामले की जांच की जा रही है.