चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके के महारावनसर गांव गत शाम को एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आई है. यहां पानी लेने के लिए गए चार बच्चों की जोहड़ में बनी डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पीडितों के घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार, भालेरी थानाधिकारी केदार मीणा सहित थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। मृतक बच्चों की उम्र 8 से 15 साल के बीच की बताई जा रही है। चारों बच्चों के शवों को देखकर परिजन बेसुध हो गए।जिस किसी ने भी दुखद: घटना के बारे में सुना तो एक बारगी सदमें में आ गया। पुलिस ने चारों बच्चों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
- Post author By The Media Houze
- Location Churu
- No Comments on चूरु में पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, गांव में शोक का मातम