पटना सिटी के पटना साहिब गुरुद्वारा और बाल लीला गुरुद्वारा से अपराधियों ने 50 करोड़ की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद से कमिटी के सदस्यों में दहशत का माहौल है. धमकी मिलने के बाद गुरुद्वारा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुद्वारा में CCTV के जरिए निगरानी की जा रही है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है. जिसके बाद से वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पोस्ट के जरिए दो पत्र लिख कर 50 करोड़ की रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर गुरुद्वारा को उड़ा देने की धमकी दी है. जिसके बाद से पुलिस दोनों पत्र के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है
- Location Patna