कैमूर में दुर्गावती प्रखंड के खजुरा पंचायत में एक महीने के अंदर 50 लोगों की मौत हो गई है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाज के अभाव में सभी लोगों की मौत हुई है. यहां दो उप स्वास्थ्य केन्द्र और एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र है. लेकिन सभी बंद पड़े हैं. कर्मनाशा का उप स्वास्थ्य केन्द्र 1985 से ही बंद पड़ा है तो खजुरा पड़ाव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में ना तो कोई डॉक्टर बैठते है और ना की कभी कोई स्वास्थ्यकर्मी आते है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी बुरा हाल है यहां टीकाकरण को छोड़ कर कभी भी कोई काम नहीं होता है
- Post author By The Media Houze
- Location Kaimur
- No Comments on कैमूर के एक गांव में 50 लोगों की मौत, लोगों में दहशत का माहौल
- Location Kaimur
- Tags bihar, Kaimur, Durgawati block, 50 death