आगरा में पुलिस की बदमाश से हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश विजय उर्फ करुआ गिरफ्तार किया गया है. घटना थाना हरीपर्वत इलाके की है. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती है. आरोपी बदमाश बुजुर्ग की हत्या में भी शामिल था. इसके साथ ही बदमाश विजय उर्फ करुआ पर लूट, हत्या और डकैती के फिरोजाबाद, एटा, आगरा, मथुरा सहित कई जनपदों में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं
- Post author By The Task News
- Location Agra
- No Comments on पुलिस के मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश विजय उर्फ करूआ गिरफ्तार हुआ